मंडी: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि मंडी हारने का उन्हें दुख है. लेकिन इस बात की खुशी भी है कि प्रदेश की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनावों में ताज बदला न कि रिवाज बदला. यह बात शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी मंडी जिला में एक ही सीट जीत पाई. लेकिन यह सीट कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री के बेटे को हराकर जीती है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी बेहतर कार्य कर रही है. पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी जिला में केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य होते थे. कांग्रेस के समय अब मंडी जिले के 10 के 10 विधानसभा सीटों पर एक समान विकास होगा.