हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम पर बोला हमला, लगाए ये आरोप - himachal congress news

कौल सिंह ठाकुर ने सीएम पर निशाना साधा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत मंडी जिला के लिए 126 करोड़ की राशि दी थी. यह राशि पूरे जिला के लिए थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर इसे सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च कर रहे हैं.

Kaul Singh Thakur
कौल सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 21, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 9:10 PM IST

मंडी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने पंडोह विश्राम गृह में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार भेदभाव की नीति पर काम कर रही है. यहां तक कि मंडी जिला से भाजपा के चुने हुए विधायकों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है.

सिराज विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है विकास

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत मंडी जिला के लिए 126 करोड़ की राशि दी थी. यह राशि पूरे जिला के लिए थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर इसे सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च कर रहे हैं.

वीडियो.

आठ विधानसभा क्षेत्रों के साथ भेदभाव

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पधर के फायर स्टेशन और कोर्ट को भी सिराज ले जाया गया है. जिला के दस में से आठ विधानसभा क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो रहे हैं. जबकि सिर्फ सिराज और धर्मपुर में ही काम करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें:चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी AAP, पार्टी का सगंठन विस्तार कार्यक्रम जारी

कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में संपन्न हुई प्लानिंग कमीशन की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व विधायकों ने विधायक प्राथमिकता के तहत जो कार्य गिनवाए थे उनकी डीपीआर आज दिन तक नहीं बन पाई है. इससे साफ पता चलता है कि सरकार कितनी सुस्ती के साथ काम कर रही है. इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार रहने का आह्वान भी किया.

पढ़ें:सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी

Last Updated : Feb 21, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details