सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलग में कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' मंत्र से प्रभावित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान देश सहित प्रदेश का विकास शिखर की ओर निरंतर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बयार बह गई है.
राकेश जम्वाल, बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A हटाना एक गर्व का विषय है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सुंदरनगर सीट से 9 हजार वोट की बढ़त से जीत प्राप्त हुई थी जो लोकसभा चुनाव में 24 हजार को पहुंच गई. इस बात में कोई शक नहीं है की अगले विधानसभा चुनाव में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में ऐसी प्रकार की सरकार बनी है जो गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस क्नेशन, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, मजदूरों व छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जा रही है.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महामंत्री नितिन, भाजपा मंडल महामंत्री डॉ. हेमप्रकाश शर्मा, सुंदरनगर भाजपा महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री घनश्याम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य नीलम समेत कई लोग उपस्थित रहे.