हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, लगाए ये आरोप - हिमाचल में उपचुनाव

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर और गंगूराम मुसाफिर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर सरकारी उपक्रमों और संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन सरकारों के समय बनाई गई सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बल्ह एयरपोर्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं. ऐसे में वह बताएं कि बल्ह एयरपोर्ट वह बेचने के लिए ही तो नहीं बना रहे हैं.

केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता
केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 24, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:15 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में सुंदरनगर उपमंडल के नाचन में कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर और मंडी संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक गंगूराम मुसाफिर ने प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर और गंगूराम मुसाफिर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर सरकारी उपक्रमों और संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन सरकारों के समय बनाई गई सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बल्ह एयरपोर्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं. ऐसे में वह बताएं कि बल्ह एयरपोर्ट वह बेचने के लिए ही तो नहीं बना रहे हैं.

वीडियो

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शासनकाल में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं. आज प्रदेश में विकास की जितनी भी इबारत लिखी गई है कि वह कांग्रेस के द्वारा ही लिखी गई है. मुख्यमंत्री बताएं कि अपने चार वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कौन सा बड़ा कार्य मंडी संसदीय क्षेत्र या हिमाचल के लिए किया है.

महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज प्रदेश सरकार पर 62 हजार रुपये का कर्जा है, लेकिन जमीन पर विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. 300 का गैस सिलेंडर एक हजार से पार हो चुका है, लेकिन महंगाई पर केंद्र और प्रदेश सरकार कोई कदम नहीं उठा पाई है. पेट्रोल व डीजल के माध्यम से 23 हजार करोड़ टैक्स के रुप में कमाया जा रहा है. यदि यह टैक्स भी माफ कर दिया जाए तो भी लोगों को राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा- राम का नारा देने वालों के काम रावण जैसे

Last Updated : Oct 24, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details