मंडी: संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में निधन होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के समाचार से देश व प्रदेश को बड़ी क्षति पहुंची हुई है.
कौल सिंह ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा दूसरी बार मंडी ससंदीय क्षेत्र से सांसद बने थे. वह बड़े मृदु भाषी थे और समाज सेवी थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ गया.