मंडी: कोरोना महामारी को लेकर हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार को फटकार लगाने पर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने इसे एक चिंतनीय विषय करार दिया है. आश्रय शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने से भाजपा सरकार बेनकाब हो चुकी है.
CM ने सच में हिमाचल को बना दिया कोरोना कैपिटल
आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया में हिमाचल प्रदेश को कोरोना कैपिटल बनाने के की बात कही थी. प्रदेश में कोरोना के बिगड़ चुके हालात के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा अपनी बात को सच करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर असलियत में ही शिखर पर पहुंचा दिया है.