हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की वैक्सीन अभियान में तेजी लाने की मांग, कहा- इस स्पीड से टीकाकरण को लग जाएंगे 3 साल - Congress Committee State Spokesperson Akash Sharma

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि वैक्सीनेशन अभियान में प्रदेश और केंद्र सरकार पिछड़ चुकी है और देश में जिस गति से में वैक्सीनेशन अभियान चला हुआ है, उससे सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए 3 वर्ष लग जाएंगे.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 9:13 PM IST

मंडी:जिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने प्रदेश और केंद्र सरकार से देश में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की मांग की है. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि वैक्सीनेशन अभियान में प्रदेश और केंद्र सरकार पिछड़ चुकी है और देश में जिस गति से में वैक्सीनेशन अभियान चला हुआ है, उससे सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए 3 वर्ष लग जाएंगे.

कांग्रेस ने की वैक्सीन अभियान में तेजी लाने की मांग

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाले भारतवर्ष में अब तक 24 करोड़ के करीब लोगों को ही वैक्सीन की डोज लग पाई है. यह जनसंख्या का 4 प्रतिशत है. उनका कहना है कि 18 से 40 आयु वर्ग के जिन लोगों को स्लॉट बुकिंग के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है, उन लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए मंडी के व्यक्ति को करसोग और जोगिंदर नगर में हजारों रुपए खर्च कर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है. कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार से तुरंत प्रभाव से सभी को वैक्सीन लगाने की मांग की है. इस मौके पर प्रदेश सचिव देवेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लाभ सिंह, महासचिव प्रदीप शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:शिमला में गाड़ी में सवार युवकों से 8.10 ग्राम चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details