सुंदरनगरः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रदेश भर में भाजपा संगोष्ठी आयोजित कर प्रचार करने में जुटी हुई है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आयोजित की संगोष्ठी पर सवाल खड़े किए हैं.
गैस कनेक्शन के बहाने CAA का प्रचार और कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है BJP: सोहन लाल ठाकुर - सोहन लाल ठाकुर ने बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने कहा कि गृहणी योजना एक सरकारी योजना है और हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन लोगों को इसकी आड़ में कई किलोमीटर दूर से सुंदरनगर बुलाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रमित किया जा रहा है.
सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में भाजपा ने संगोष्ठी का आयोजन कर 40 से 50 किलोमीटर दूर की पंचायत के लोगों को गैस वितरित करने के बहाने से नागरिकता संशोधन बिल के बारे मे बताने के लिए बुलाया और कांग्रेस के बारे में झूठा प्राचार किया.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज माहौल लगातार बिगड़ रहा है. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हर जगह विरोध और धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों की शंकाएं हैं उन्हें सरकार को दूर करने के लिए समाज के सभी लोगों को खुले मंच के माध्यम से आमंत्रित किया जाना चाहिए.
सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल की ओर से कांग्रेस पर हिंसा फैलाने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को गैस कनेक्शन देने के नाम पर कांग्रेस के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है.
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने कहा कि गृहणी योजना एक सरकारी योजना है और हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन लोगों को इसकी आड़ में कई किलोमीटर दूर से सुंदरनगर बुलाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रमित किया जा रहा है.