हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों को धरातल में उतारने के लिए गोपाल सहगल ने कसी कमर, गठित की कमेटियां - himachal latest news

कांग्रेस मंडल के दिशा निर्देश अनुसार आज बूथ शिकावरी, गुनास, जुही थाच की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन किया गया.

सराज में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों को धरातल में उतारने के लिए गोपाल सहगल ने कसी कमर
सराज में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों को धरातल में उतारने के लिए गोपाल सहगल ने कसी कमर

By

Published : Feb 12, 2023, 7:07 PM IST

सराज:कांग्रेस मंडल के दिशा निर्देश अनुसार आज बूथ शिकावरी, गुनास, जुही थाच की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष गोपाल सहगल ने की. बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से शिकावरी बूथ से धनीराम को अध्यक्ष चुना गया, चूड़ामणि को उपाध्यक्ष, ठाकुर दास को सचिव, कर्म सिंह को मुख्य सलाहकार, उत्कर्ष, उत्तम सिंह, हेतराम, ज्ञानचंद, दिनेश कुमार, देशराज, मनीराम, तपेंद्र ठाकुर, जालमु देवी, विष्ण सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया.

मंडी में बूथ स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन.

इसके साथ बूथ गुनास में महेश्वर सिंह को बूथ की कमान दी गई, उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नरेश कुमार को उपाध्यक्ष, युवराज को सचिव, मोहनलाल, लेखराज, नंद लाल, चमन लाल, परमानंद केवल कृष्ण, उत्तम सिंह और हेमराज को सदस्य नियुक्त किया गया और जुही थाच बूथ की कमान सुरेश राम को दी गई है. शेष राम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. पवन ठाकुर को उपाध्यक्ष और हेमराज ठाकुर, फतेह सिंह ठाकुर, रोशन लाल को सदस्य नियुक्त किया गया.

मंडी में बूथ स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन.

इसके साथ दो अन्य सदस्य को जोन कांग्रेस कमेटी थुनाग में डोला राम और रोशन लाल को सदस्य जोड़ा गया. सभी बूथ कमेटियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. गोपाल सहगल के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि आने वाले समय में हमने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की यात्रा को हर बूथ तक ले जाना है. जिसमें गोपाल सहगल ने सभी पदाधिकारियों से और कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की मांग की और बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को और मजबूत किया जाए इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया.

ये भी पढ़ें:रामपुर युवा कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- टिक्कर खमाड़ी सड़क का श्रेय लेना चाहती है BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details