हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर निकाली रैली, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - mandi latest news

मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहर में मोदी सरकार के खिलाफ और किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय के गेट तक रैली निकाली और नारेबाजी की. जिला कांग्रेस पार्टी कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वे किसानों से एक कॉल की दूरी पर हैं, लेकिन इसके विपरीत प्रधानमंत्री बीते लगभग 76 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों की बात को सुनकर भी अनसुना कर रहे हैं.

Congress committee Protest in support of farmers in Mandi
फोटो

By

Published : Feb 10, 2021, 5:55 PM IST

मंडीः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला में भी आज किसानों के समर्थन में ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन और रैली की गई. यह धरना प्रदर्शन दिल्ली में कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किया गया. इस दौरान मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहर में मोदी सरकार के खिलाफ और किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय के गेट तक रैली निकाली और नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा.

कांग्रेस पार्टी का हमेशा किसानों को रहेगा समर्थन

इस अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वे किसानों से एक कॉल की दूरी पर हैं, लेकिन इसके विपरीत प्रधानमंत्री बीते लगभग 76 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों की बात को सुनकर भी अनसुना कर रहे हैं. उन्होंनें कहा कि सरकार की इन्हीं नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन कर रहे किसानों के साथ खड़ी है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार को चेताया है कि किसानों का आंदोलन चाहे जितने दिन चले कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के समर्थन में उनके साथ रहेगी.

वीडियो

कानून को वापिस लेने की मांग उठाई

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने मांग उठाई है कि देश व प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कानून को वापिस लिया जाए. इसके साथ ही किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई है.

ये भी पढ़ेंः-छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि का आगाज, बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्में शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details