मंडीः आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई जा रही है, गांधी भवन मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन भी रखा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री चेतराम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे पूरा देश कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे. उन्होंने सत्य और अहिंसा के नारे के साथ राष्ट्र के लिए कार्य किया.उन्होंने कहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की भी शपथ ली.