करसोग:हिमाचल के करसोग में भले ही कांग्रेस को चुनाव में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव परिणाम में एक रोचक रिकॉर्ड सामने आया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज ने चुनाव हारने के बाद भी 1967 से लेकर 2017 तक हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार से अधिक वोट लिए हैं. जो पिछले 12 विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी से अधिक वोट लेने का रिकॉर्ड है.(Congress candidate name record in Karsog )
50 साल में नहीं मिले इतने वोट:वहीं, विधानसभा क्षेत्र के 50 साल के इतिहास में चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को कभी इतने अधिक मत नहीं पड़े. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा उम्मीदवार हीरा लाल को 22,102 वोट पड़े थे, जो पिछले 12 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट लेने का रिकॉर्ड था. वहीं ,कांग्रेस उम्मीदवार ने हार के बाद भी 23,978 वोट हासिल किए हैं. (Mahesh Raj got defeated in Karsog)
1967 से 2017 तक जीतने वाले प्रत्याशी को पड़े वोट: करसोग में वर्ष 1967 के विधानसभा चुनाव में आजाद प्रत्याशी मनसा राम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,204 वोट मिले थे. इसके बाद वर्ष 1972 के चुनाव में भी कांग्रेस टिकट पर मनसा राम ने जीत दर्ज की थी. उनकी 6,951 वोट पड़े थे. 1977 में विधानसभा के चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर जोगिंद्रपाल ने चुनाव जीता था. उनको 7,582 मत पड़े थे. वर्ष 1982 में मनसा राम ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर 8,992 वोट लेकर चुनाव जीता था. 1985 में भाजपा उम्मीदवार जोगिंद्रपाल 11,925 वोट लेकर विजय हुए थे.