हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: मंडी जिले में धर्मपुर व सरकाघाट में पूर्व प्रत्याशी, इन सीटों पर बदले टिकट - Himachal Congress Second candidates List

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि कांग्रेस और आदमी पार्टी अभी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाई है. वहीं, इस बार मंडी जिले में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गई दूसरी सूची के अनुसार मंडी जिला की बची हुई 5 सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. किस सीट से पार्टी ने किसे उम्मीदवार बनाया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (congress candidate from Mandi District)

congress candidate from Mandi District
मंडी जिले में कांग्रेस के उम्मीदवार

By

Published : Oct 21, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:41 AM IST

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वीरवार को भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 62 व कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था. भाजपा ने 6 सीटों पर बचे हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस 22 में से 17 प्रत्याशियों का ही ऐलान कर पाई है. (congress candidate from Mandi District)

कांग्रेस पार्टी का अभी 5 सीटों पर संशय बरकरार है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गई दूसरी सूची के अनुसार मंडी जिला की बची हुई 5 सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. धर्मपुर व सरकाघाट में पूर्व प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, करसोग, नाचन व जोगिंदर नगर में कांग्रेस ने टिकट बदले हैं. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो कांग्रेस ने यहां से 2017 के चुनावों में प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. यहां से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगीला राम राव, युवा नेता यदुपति ठाकुर टिकट की दौड़ में शामिल थे. (Himachal Congress Second candidates List)

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व विधायक रहे सुरेंद्र पाल ठाकुर को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से पिछली बार जीवन ठाकुर कांग्रेस के प्रत्याशी थे. ठाकुर महेंद्र सिंह के गढ़ धर्मपुर से कांग्रेस ने एक बार फिर चंद्रशेखर पर भरोसा जताया है. यहां से प्रकाश चंद ठाकुर, पन्नालाल वर्मा व नरेंद्र ठाकुर टिकट की दौड़ में शामिल थे. नाचन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान को टिकट दिया है. पिछले विधानसभा चुनावों में यहां से लाल सिंह कौशल कांग्रेस के प्रत्याशी थे. (political equation of Mandi assembly constituency)

करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनसाराम के पुत्र महेश राज पर दांव खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल व प्रेम कुमार धूमल की सरकार में मंत्री रहे मनसाराम ने 81वें जन्मदिन पर अपनी राजनीतिक विरासत बेटे महेश राज को सौंपने के संकेत दिए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां से मंसाराम कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे. इन चुनावों में भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने मनसाराम को शिकस्त दी थी. कुल मिलाकर अब सूबे की दोनों प्रमुख पार्टियों ने मंडी जिला में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. कौन किस पर भारी पड़ता है और जनता किसे अपना प्रत्याशी चुनती है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें:1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल

Last Updated : Oct 21, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details