हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करोड़पति हैं मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा, पति-पत्नी के पास BMW समेत 3 बड़ी गाड़ियां

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पास 1,75,460 रुपये, जबकि उनकी पत्‍नी राधिका के पास 2,43,190 रुपये कैश उपलब्‍ध है. उन्‍होंने अपनी माता सुनीता को 22 लाख, जबकि पत्‍नी राधिका को 17 लाख रुपये उधार दिए हैं.

By

Published : Apr 25, 2019, 5:12 PM IST

नामांकन पत्र दाखिल करते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

मंडीः हॉट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा करोड़पति हैं. उनके पास कुल 3.41 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें चल संपत्ति 97.69 लाख है और 2.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उनकी पत्‍नी राधिका के पास कुल 1.43 करोड़ चल संपत्ति है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. आश्रय पर 69 लाख व उनकी पत्‍नी पर 93 लाख रुपये लोन है. इसका खुलासा निर्वाचन अधिकारी को दिए गए नामांकन पत्र में दिए गए हल्‍फनामे में हुआ है.

नामांकन पत्र दाखिल करते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

शपथ पत्र के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पास 1,75,460 रुपये, जबकि उनकी पत्‍नी राधिका के पास 2,43,190 रुपये कैश उपलब्‍ध है. उन्‍होंने अपनी माता सुनीता को 22 लाख, जबकि पत्‍नी राधिका को 17 लाख रुपये उधार दिए हैं. आश्रय के नाम एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक जीप है, जबकि राधिका के पास बीएमडब्‍ल्यू कार है. आश्रय के पास 50 हजार कीमत का सोना है, जबकि उनकी पत्‍नी के पास 80,53,573 रुपये का सोना व चांदी के आभूषण है. आश्रय शर्मा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. शपथ पत्र में आश्रय ने अपनी उम्र 32 बताई है.

बता दें कि आश्रय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री पं‍डित सुखराम के पौते हैं. हिमाचल की राजनीति में इन दिनों पंडित सुखराम परिवार खूब चर्चित है. वर्तमान में आश्रय शर्मा मंडी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह और उनके दादा सुखराम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जबकि पिता अनिल शर्मा सदर मंडी से भाजपा विधायक हैं. जिन्‍होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details