हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, खाता खोलने में भी नाकाम रही कांग्रेस - कांग्रेस को करारी शिकस्त करसोग

करसोग में दो धड़ों में बंटी कांग्रेस का जिला परिषद चुनाव में सूपड़ा ही साफ हो गया. ममेल वार्ड से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपने बेटे तक की सीट नहीं बचा सके. पंचायत समिति के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है.

CONGESS LOST ZILA PARISHAD ELECTION IN KARSOG
करसोग जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

By

Published : Jan 23, 2021, 3:06 PM IST

करसोगःमंडी जिला के करसोग में दो धड़ों में बंटी कांग्रेस का जिला परिषद चुनाव में सूपड़ा ही साफ हो गया. आपसी गुटबाजी की वजह से कांग्रेस पार्टी भाजपा की रणनीति के आगे टिक नहीं पाई. कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चारों जिला परिषद वार्ड में चुनाव हार गई. दो धड़े होने की वजह से पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

कांग्रेस को करारी शिकस्त

ममेल वार्ड से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपने बेटे तक की सीट नहीं बचा सके. जिला परिषद के चुनाव नतीजों में चार वार्ड ममेल, चुराग और सांविधार में भाजपा समर्थित तीन उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. सराहन वार्ड में वामपंथ फिर से अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे हैं. चुराग वार्ड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

पंचायत समिति चुनाव में भी कांग्रेस की हार

पंचायत समिति के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है. यहां 24 वार्ड में 15 सीट भाजपा ने जीत ली. निर्दलीय उम्मीदवार ने भी 5 वार्ड में जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा एक वार्ड वामपंथ के खाते में गया है.

विधानसभा चुनाव के लिए नहीं अच्छे संकेत

पंचायत समिति में कांग्रेस 3 ही वार्ड में जीतने में कामयाब रही. विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इन पंचायतीराज संस्थाओं में आपसी गुटबाजी की वजह से कांग्रेस की हार साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

ये भी पढ़ेंःसीएम जयराम के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details