हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा: महाराष्ट्र में हुई संविधान की हत्या - कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को संविधान की हत्या करार दिया है. कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को इस संदर्भ में एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा

cong on maharashtra incident
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा महाराष्ट्र में हुई संविधान की हत्या

By

Published : Nov 26, 2019, 7:54 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को संविधान की हत्या करार दिया है. कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार को इस संदर्भ में एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा और महाराष्ट्र जैसा प्रकरण फिर न हो, ऐसी मांग उठाई.

बता दें कि इससे पहले गांधी भवन मंडी में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारी एकजुट हुए और महाराष्ट्र में भाजपा की तरफ से किए गए काम को निंदनीय बताया. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनाए गए फैसले का भी स्वागत किया है.

वीडियो.

विभाग के चेयरमैन सादिक खान ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार दबाव की राजनीति पर उतारू हो गई है और धन बल के दम पर सरकारें बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुमत न होने के बाद भी भाजपा ने अपने नेता को सीएम पद की शपथ दिला दी और जोडतोड़ की राजनीति शुरू करने लग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details