सुंदरनगर: सड़कों पर दौड़ रही निजी बसों के चालकों और परिचालकों की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गई है. ताजाघटनाक्रम में मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.
इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंडी-सुंदरनगर चलने वाली एक प्राइवेट बस जब एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक के समीप पहुंची तो बस के चालक ने बस को सड़क पर खड़ी कर दूसरी बस के चालक और परिचालक के साथ बहसबाजी करना शुरू कर दी.
वहीं, प्राइवेट बस चालक और परिचालक की गुंडागर्दी बस में बैठी सवारियों और हाईवे पर जा रहे वाहन चालकों पर भारी पड़ गई. इस कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि निजी बस का चालक और परिचालक टाइम की समस्या को लेकर बहस कर रहे थे.