हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-21 पर निजी बसों के ड्राइवर-कंडक्टरों की गुंडागर्दी, हाईवे पर लगा लंबा जाम - डी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी

ताजाघटनाक्रम में मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

NH-21 पर निजी बस चालक और परिचालकों ने की सरेआम गुंडागर्दी

By

Published : Nov 2, 2019, 5:36 PM IST

सुंदरनगर: सड़कों पर दौड़ रही निजी बसों के चालकों और परिचालकों की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गई है. ताजाघटनाक्रम में मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.

इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंडी-सुंदरनगर चलने वाली एक प्राइवेट बस जब एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक के समीप पहुंची तो बस के चालक ने बस को सड़क पर खड़ी कर दूसरी बस के चालक और परिचालक के साथ बहसबाजी करना शुरू कर दी.

वीडियो.

वहीं, प्राइवेट बस चालक और परिचालक की गुंडागर्दी बस में बैठी सवारियों और हाईवे पर जा रहे वाहन चालकों पर भारी पड़ गई. इस कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि निजी बस का चालक और परिचालक टाइम की समस्या को लेकर बहस कर रहे थे.

बता दें कि बीते 31 अक्तूबर को जिला मंडी के रानी बाईं में एक प्राइवेट बस दूसरी बस से प्रतिस्पर्धा के कारण एनएच-21 पर पलट गई थी और इस दुर्घटना में कई सवारियां घायल हो गई थी. निजी बस चालकों और परिचालकों द्वारा प्रतिदिन एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर टाईम और सवारियां उठाने को लेकर जानलेवा खेल खेला जाता है.

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस व परिवहन विभाग इस तरफ ध्यान देकर इन बेलगाम प्राईवेट बसों के चालकों व परिचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए. मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है जल्द ही निजी बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेरवा में खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में लोग 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details