सरकाघाट, मंडी: डबरोग मुख्य सड़क से बाबड़ी की ओर बने रास्ते की हालत इतनी खराब है कि आए दिन कोई ना कोई यहां पर गिर जाता है. रात के समय तो इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है. यहां के लोगों का कहना है कि कई सालों से इस रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं.
मांग करने के बाद भी मरम्मत नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि गत नगर पंचायत के सदस्यों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों से सड़क ठीक करने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं. हालांकि आज तक इस रास्ते की मरम्मत नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि डबरोग नाले के साथ ऊपर पानी की बावड़ी की तरफ वाली बस्ती में बहुत परिवार रहते हैं और कई मजदूर भी किराए पर रहते हैं.