मंडी: शहर में धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर एसपी मंडी गुरदेव शर्मा के पास एक शिकायत पहुंची है. पीड़ित ने लिखित में एसपी मंडी को यह शिकायत सौंपी है.
प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, मंडी पुलिस के पास पहुंची शिकायत - क्रिश्चियन
मंडी शहर में धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर एसपी मंडी के पास एक शिकायत पहुंची है. शिकायत में लिखा गया है कि मंडी शहर के स्वीमिंग पूल के पास एक व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने का काम किया जा रहा है.
शिकायत में लिखा गया है कि मंडी शहर के स्वीमिंग पुल के पास एक व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने का काम किया जा रहा है. एसपी मंडी ने इस शिकायत को वैरिफाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मंडी शहर में धर्म परिवर्तन को लेकर पुलिस के पास पहले भी कुछ शिकायतें आ चुकी हैं. इन शिकायतों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है. अब एक और शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है. हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शिकायत सही है या नहीं.