मंडी: मंडी जिले के तहत पड़ने वाले धर्मपुर पुलिस थाना में तैनात थाना प्रभारी विकास शर्मा सहित दो अन्य कर्मचारियों को मंडी लाइन हाजिर किया गया है. लाइन हाजिर करने के तीन कारण बताए जा रहे हैं. जिसमें पहला कारण विधायक की गाड़ी को पास ना देना, दूसरा कारण सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए निर्माण कार्य को हटाने के समय प्रशासन का सही तरीके से साथ ना देना वही तीसरा विभागीय कारण बताया जा रहा है. पुलिस थाना प्रभारी सहित दोनों कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के बाद मंडी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे और रास्ते में पुलिस की गाड़ी मिली जिसमें एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. विधायक की गाड़ी के ड्राइवर ने हार्न मारा लेकिन उन्होंने उसे भी अनसुना कर दिया और फिर पुलिस ने अपने वाहन को पिछे भी नहीं हटाया जिस पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं, दुसरी ओर प्रशासन ने भी रिर्पोट भेजी है जिसमें उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित किया गया था कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाना है तो पुलिस की सहायता की जरूरत है. यहां पुलिस तो जरूर आई लेकिन जब अवैध कब्जाधारियों ने प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार किया तो पुलिस वहां भी मूक दर्शक बनी रही.