हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के धर्मपुर पुलिस थाना में तैनात SHO सहित 2 अन्य पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर, जानें कारण - mandi news hindi

धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी सहित दो अन्य पुलिस कर्मचारियों को मंडी लाइन हाजिर किया गया है. एसएचओ सहित कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के तीन कारण बताए जा रहे हैं. क्या है ये कारण जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Complaint against 2 policemen including SHO) (Dharampur police station)

Complaint against 2 policemen including SHO
Complaint against 2 policemen including SHO

By

Published : Mar 12, 2023, 1:35 PM IST

मंडी: मंडी जिले के तहत पड़ने वाले धर्मपुर पुलिस थाना में तैनात थाना प्रभारी विकास शर्मा सहित दो अन्य कर्मचारियों को मंडी लाइन हाजिर किया गया है. लाइन हाजिर करने के तीन कारण बताए जा रहे हैं. जिसमें पहला कारण विधायक की गाड़ी को पास ना देना, दूसरा कारण सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए निर्माण कार्य को हटाने के समय प्रशासन का सही तरीके से साथ ना देना वही तीसरा विभागीय कारण बताया जा रहा है. पुलिस थाना प्रभारी सहित दोनों कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के बाद मंडी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे और रास्ते में पुलिस की गाड़ी मिली जिसमें एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. विधायक की गाड़ी के ड्राइवर ने हार्न मारा लेकिन उन्होंने उसे भी अनसुना कर दिया और फिर पुलिस ने अपने वाहन को पिछे भी नहीं हटाया जिस पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं, दुसरी ओर प्रशासन ने भी रिर्पोट भेजी है जिसमें उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित किया गया था कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाना है तो पुलिस की सहायता की जरूरत है. यहां पुलिस तो जरूर आई लेकिन जब अवैध कब्जाधारियों ने प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार किया तो पुलिस वहां भी मूक दर्शक बनी रही.

वहीं, तीसरा कारण विभागीय रिर्पोट बताई जा रही है. लेकिन सही कारण क्या रहा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं, जब इस बारे में डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारियों की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है. उधर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ें:ऊना में सड़क हादसा: ट्रक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details