हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में तैयार होंगे IAS और HAS, सैन्य अकेडमी में होगा प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का प्रावधान - सरकाघाट

अभी शुरुआती दौर में यह प्री कोचिंग सैनिक अकेडमी सरकाघाट कॉलेज के एक होस्टल में चलेगी जबकि जल्द ही इसके भवन का निर्माण किया जाएगा. इस अकेडमी में दो प्रकार की कोचिंग का प्रावधान होगा. एक तो सेना या पैरामिल्ट्री फोर्स में बतौर सैनिक भर्ती होने के लिए कोचिंग दी जाएगी और दूसरा सेना में अधिकारी बनने के लिए कोचिंग दी जाएगी.

military academy sarkaghat

By

Published : Sep 11, 2019, 9:15 AM IST

मंडी: जिला के सरकाघाट उपमंडल में खुलने जा रही प्रदेश की पहली प्री कोचिंग सैन्य अकेडमी में न सिर्फ सेना से संबंधित कोचिंग दी जाएगी बल्कि यहां आईएएस और एचएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का प्रावधान भी रखा जाएगा. बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट में प्रदेश सरकार राज्य की पहली प्री कोचिंग सैन्य अकेडमी खोलने जा रही है.


अभी शुरुआती दौर में यह अकेडमी सरकाघाट कॉलेज के एक होस्टल में चलेगी जबकि जल्द ही इसके भवन का निर्माण किया जाएगा. इस अकेडमी में दो प्रकार की कोचिंग का प्रावधान होगा. एक तो सेना या पैरामिल्ट्री फोर्स में बतौर सैनिक भर्ती होने के लिए कोचिंग दी जाएगी और दूसरा सेना में अधिकारी बनने के लिए कोचिंग दी जाएगी.

स्पेशल रिपोर्ट


सेना में अधिकारी बनने के लिए जो कोचिंग मिलेगी उसी में आईएएस और एचएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का कॉन्सेप्ट भी शामिल किया गया है. सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अमीर परिवारों के बच्चे दिल्ली या चंडीगढ़ जाकर प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग ले लेते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के होनहार बच्चे इसमें पिछड़ जाते हैं. उन्होंने बताया कि अकेडमी के शुरू होने के बाद 10वीं की परीक्षाओं में जो भी बच्चे टॉपर रहेंगे उन्हें यहां कोचिंग देने का प्रावधान किया जाएगा.


यहां कोचिंग के लिए आने वाले बच्चे पर ही निर्भर करेगा कि उसने आईएमए, एनडीए, आईएएस या एचएएस सहित अन्य किस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करनी है. क्योंकि इन सभी प्रतियोगी परिक्षाओं से संबंधित कोचिंग इस सेंटर पर देने का प्रावधान किया जाएगा.


वहीं इस कोचिंग सेंटर में दूसरी कोचिंग सेना में बतौर सैनिक भर्ती होने को लेकर दी जाएगी. यह तीन महीनों का ट्रेनिंग कैंप हुआ करेगा. इसमें फिजिकल फिटनेस और रिटन एग्जाम से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद युवा सेना, अर्धसैनिक बल, हिमाचल पुलिस या वन विभाग सहित अन्य प्रकार की भर्तियों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details