हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सबका साथ सबका विकास' का नारा देने वाली सरकार ने खोया सबका विश्वास: सीटू

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मंडी इकाई ने सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सीटू ने आरोप लगाया कि देश की अधिकतर जनता आज गरीबी की मार झेल रही है. देश में महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है. इस सरकार ने पहली बार खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर खाद्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिस कारण दो वक्त की रोजी रोटी कमा पाना आम जनता के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं, यदि युवाओं को रोजगार के अवसर मिला भी, उन भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली.

CPIM protests in Mandi
सेरी चांदनी में सीटू का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Feb 28, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 5:06 PM IST

सीटू के सचिव सुरेश सरवाल

मंडी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान जहां सीटू ने जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, केंद्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए. सीटू का कहना है कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व जनता पर रोजी-रोटी पर हमले लगातार हो रहे हैं.

सीटू ने आरोप लगाया कि देश की अधिकतर जनता आज गरीबी की मार झेल रही है. देश में महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है. इस सरकार ने पहली बार खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर खाद्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिस कारण दो वक्त की रोजी रोटी कमा पाना आम जनता के लिए मुश्किल हो रहा है. मौजूदा सरकार ने 2014 में कहा था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन यह भी जुमला ही साबित हुआ.

वहीं, यदि युवाओं को रोजगार के अवसर मिला भी, उन भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली. देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को यह सरकार मदद कर रही है चाहे वह टैक्स में छूट हो या जो सरकारी संस्थाओं से कर्जा लिया है उसे भी माफ किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ गरीब आदमी को कोई भी छूट नहीं दी जा रही है. इस मौके पर सीटू के सचिव सुरेश सरवाल ने बताया कि सबका साथ सबका विकास नारा देने वाली सरकार ने आज सबका विश्वास खो दिया है. केंद्र सरकार की कारगुजारी से आज हर वर्ग आहत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजी पतियों के अलावा और किसी का भी भला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि सरकार की ओर से आम जनता को राहत नहीं दी जाती है तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-NIT Hamirpur में चीड़ की पत्तियों से तैयार होगी Electricity, ऊर्जा अध्ययन केंद्र ने तैयार किया मॉडल

Last Updated : Feb 28, 2023, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details