हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: जिला परिषद वार्डों में होगा राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन, प्रक्रिया शुरू - राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन

करसोग ब्लॉक में चारों जिला परिषद वार्डों में जल्द ही राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन किया जाएगा. पंचायत चुनाव से पहले इन सभी जिला परिषद वार्डों में कमेटियां बनाई जाएगी. जिसमें पंचायत से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. ताकि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अपना परचम लहरा सके.

राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन

By

Published : Dec 2, 2020, 8:06 AM IST

करसोग: प्रदेश में पंचायत चुनाव के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों सहित सभी अग्रणी संगठनों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी के तहत करसोग ब्लॉक में चारों जिला परिषद वार्डों में जल्द ही राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कमेटियों का गठन किया जाएगा. इसके लिए इन दिनों प्रक्रिया प्रगति पर है.

जिला परिषद वार्डों में कमेटियों का गठन

ऐसे में अब पंचायत चुनाव से पहले इन सभी जिला परिषद वार्डों में कमेटियां बनाई जाएगी. जिसमें पंचायत से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. ताकि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अपना परचम लहरा सके. कमेटियों में कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. जिनकी लोगों के बीच भी अच्छी पैठ हो. इसके लिए सभी जिला परिषद वार्डों में ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है.

वीडियो

पंचायत चुनाव की तैयारी

यही नहीं राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का ये भी प्रयास रहेगा कि पंचायत चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों को आगे लाया जाए, जिन्हें पंचायतीराज के 73 वें और 74 वें संशोधन की पूरी जानकारी हो. बता दें कि करसोग विकासखंड में नई पंचायतों के गठन के बाद पंचायतों की संख्या अब 62 हो गई है. इससे पूर्व खंड में 54 पंचायतें थी, लेकिन लोगों की मांग देखते हुए सरकार ने 8 नई पंचायतों को गठन किया है. जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है.

ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कार्यकारिणी का गठन

हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राज्य सचिव भगत राम व्यास ने बताया कि करसोग ब्लॉक की राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की कार्यकारिणी बन चुकी है. अब जल्द की चारों जिला परिषद वार्डों में कमेटियों का गठन किया जाएगा. जो आगामी पंचायत चुनाव से पहले गठित की जाएंगी. इसमें पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: BJP सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details