करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में बागवानों की सुविधा के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी, ताकि सेब सीजन में बागवान अपनी समस्याओं को कमेटी के समक्ष उठा सकें. ये निर्णय एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर की अध्यक्षता में फल उत्पादकों व ट्रक ऑपरेटरों के साथ आयोजित हुई बैठक में लिया गया. इस कमेटी में बागवानी विभाग के एसएमएस उपाध्यक्ष होंगे. इसके अतिरिक्त बीडीओ करसोग, बीडीओ चुराग व एसएचओ को भी इस कमेटी में शामिल किया जाएगा. इसी तरह बीडीसी चेयरमेन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष व फल उत्पादक संघ चुराग सहित सेरी बंगलो के अध्यक्ष इस कमेटी में सदस्य होंगे.
कमेटी करेगी बागवानों की समस्या का समाधान:सेब सीजन के दौरान बागवानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी आती है तो वे कमेटी के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन की नई व्यवस्था शुरू की हैं. इन बॉक्स में सेब की पैकिंग किलो के हिसाब से होगी. इसके अतिरिक्त बागवानों को फसल मंडियों तक पहुंचाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों के रखरखाव का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा.