हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ADC साहब 5 किमी पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा कॉलेज, HRTC के चालक नहीं रोक रहे बस

कॉलेज विद्यार्थियों को बसों में बैठने नहीं दिया जाता है. सभी विद्यार्थियों ने एडीसी मंडी को शिकायत पत्र दिया. विद्यार्थी पांच किमी का पैदल सफर तय करके कॉलेज पढ़ने के लिए आते हैं.

विद्यार्थियों ने एडीसी मंडी को शिकायत पत्र दिया

By

Published : Aug 3, 2019, 12:07 PM IST

मंडी: जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित ननांवा गांव से कॉलेज पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को बस सुविधा नहीं मिल रही है. सभी विद्यार्थियों ने एडीसी मंडी को शिकायत पत्र दिया और बताया कि निगम की बसें ननांवा गांव के पास नहीं रूकती है.

बसें रूकती हैं तो विद्यार्थियों को बसों में बैठने नहीं दिया जाता है. जिस कारण उन्हें बरसात के मौसम में कॉलेज पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें ननांवा गांव से रत्ती पुल तक पांच किमी का पैदल सफर तय करके निजी बस पकड़कर मंडी पहुंचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि घर जाते हुए बस चालक व परिचालक इनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. बस में कॉलेज स्टूडेंट को सीट पर बैठने नहीं दिया जाता.

विद्यार्थियों ने एडीसी मंडी से कॉलेज के समय पर ननांवा गांव से मंडी तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है. वहीं, एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने आरएम मंडी से फोन पर बात कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details