मंडी: पंडोह क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोबरा नामक गैंग सक्रिय हुआ है. इस गैंग के लोग हर किसी के ऊपर जानलेवा हमला कर फरार हो जाते हैं. अब तक लगभग एक दर्जन के करीब जानलेवा हमले इस गैंग के द्वारा किए जा चुके हैं. इनके आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी गैंग से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया.
क्षेत्र में कोबरा गैंग का टेरर: ज्ञापन सौंपने आए स्थानीय निवासी गामा अली ने बताया कि 17 जनवरी को उनके भतीजे जो कि टैक्सी चलाता है, उसके साथ भी कोबरा गैंग के लोगों ने ही मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा भी है लेकिन अजय कुमार नाम के व्यक्ति जो कि इस गैंग का लीडर है, उसे नहीं पकड़ा गया है और वह अभी भी खूलेआम घूम रहा है. उन्होंने बताया कि कोबरा गैंग के युवा, आम लोगों को धमकाते हैं. वहीं, बच्चों और महिलाओं का भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो 9797 नंबर की गाड़ी जिसमें यह लोग हथियार भी रखते हैं और वह गाड़ी कोबरा गैंग की गाड़ी के नाम से प्रसिद्ध है. आम लोग इस गाड़ी को देख कर ही डर जाते हैं. यह लोग अकेले व्यक्ति को देखकर मारपीट करते हैं और टैक्सी ड्राइवरों को भी बहुत परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन इन पर कोई भी सख्त कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं की गई.