हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 'कोबरा गैंग' का टेरर, परेशान जनता ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार - मंडी में कोबरा गैंग

मंडी में कोबरा गैंग ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. ये गैंग आम जनता को परेशान कर रही है. अपनी इसी समस्या के समाधान की गुहार लिए क्षेत्रवासियों ने एसपी मंडी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. (Cobra Gang in Mandi) (Cobra Gang in pandoh)

Cobra Gang in Mandi
Cobra Gang in Mandi

By

Published : Jan 21, 2023, 8:46 PM IST

पंडोह में कोबरा गैंग से लोग परेशान

मंडी: पंडोह क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोबरा नामक गैंग सक्रिय हुआ है. इस गैंग के लोग हर किसी के ऊपर जानलेवा हमला कर फरार हो जाते हैं. अब तक लगभग एक दर्जन के करीब जानलेवा हमले इस गैंग के द्वारा किए जा चुके हैं. इनके आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी गैंग से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया.

क्षेत्र में कोबरा गैंग का टेरर: ज्ञापन सौंपने आए स्थानीय निवासी गामा अली ने बताया कि 17 जनवरी को उनके भतीजे जो कि टैक्सी चलाता है, उसके साथ भी कोबरा गैंग के लोगों ने ही मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा भी है लेकिन अजय कुमार नाम के व्यक्ति जो कि इस गैंग का लीडर है, उसे नहीं पकड़ा गया है और वह अभी भी खूलेआम घूम रहा है. उन्होंने बताया कि कोबरा गैंग के युवा, आम लोगों को धमकाते हैं. वहीं, बच्चों और महिलाओं का भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो 9797 नंबर की गाड़ी जिसमें यह लोग हथियार भी रखते हैं और वह गाड़ी कोबरा गैंग की गाड़ी के नाम से प्रसिद्ध है. आम लोग इस गाड़ी को देख कर ही डर जाते हैं. यह लोग अकेले व्यक्ति को देखकर मारपीट करते हैं और टैक्सी ड्राइवरों को भी बहुत परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन इन पर कोई भी सख्त कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं की गई.

स्थानीय जनता ने प्रशासन से की ये अपील: वहीं, ग्राम पंचायत पंडोह के स्थायी निवासी बालकराम ने बताया की पंडोह में कोबरा नामक गैंग सक्रिय हुई है. जिसने 17 पंचायतों के लोगों को प्रभावित किया हुआ है. इसमें कुछ युवा जुड़े हैं, जिन के आतंक से बच्चे स्कूल व कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, महिलाओं का बाहर निकला भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा की यह लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पंडोह की जनता ने एसपी मंडी को ज्ञापन इसलिए सौंपा है कि बच्चे निडर होकर स्कूल व कॉलेज जा सकें और कोबरा नामक गैंग के हर सदस्य को पकड़ा जा सके. मंडी में भी इन्होंने आतंक फैलाया है. स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इस आतंक से स्थानीय लोगों को निजात दिलाई जाए ताकि सभी निडर होकर अपने कार्य कर सकें.

मामले पर क्या बोलीं एसपी मंडी:एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सदर थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें ग्रुप में जाकर कुछ लड़कों ने लोगों के साथ मारपीट की है वहीं, पिछली कुछ घटनाएं भी इससे संबंधित पाई जा रही हैं. पुख्ता जानकारी और सबूतों के आधार पर और लोग भी लोग अगर इसमें शामिल पाए गए तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चुनाव ड्यूटी के दौरान लापता संजीव कुमार का 2 महीने बाद भी नहीं चला पता, पुलिस पूरे सीन को करेगी रिक्रिएट

ABOUT THE AUTHOR

...view details