मंडी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर रेमडेसिविर इंजेक्शन व कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां न होने की अफवाह फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ लोगों की सेवा कर रहा है.
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप जिला में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 1 हजार से ज्यादा रेमडेसिवर इंजेक्शन हैं. श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में 625 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं.
ऑक्सीजनयुक्त बेड और दवाइयां उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर में 400 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं, जिनमें से इंजेक्शन आवश्यकतानुरूप बीबीएमबी अस्पताल, मातृ एवं शिशु अस्पताल सुंदरनगर और सिविल अस्पताल रत्ती को भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला में रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ-साथ कोरोना रोगियों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजनयुक्त बेड और दवाइयां उपलब्ध हैं.