मंडीः लोकसभा चुनाव से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सौगातों की झड़ी लगा दी है.
विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते सीएम सराज दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रदेश स्तरीय रेशम बीज उत्पादन केंद्र थुनाग में खोलने की घोषणा की. इसके साथ लंबाथाच में आईपीएच का इंस्पेक्शन हट खोलने की घोषणा भी की. सीएम ने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से इस रेशम बीज उत्पादन केंद्र का निर्माण होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लंबाथाच में ब्रिक्स परियोजना के तहत बनने वाली प्रदेश की पहली पेयजल योजना का शिलान्यास किया.
सीएम ने बताया कि इस परियोजना के बनने से 33 पंचायतें लाभान्वित होंगी. सीएम ने जंजहैली विकास खंड के तहत सुनाह-बठा सिंचाई योजना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनाह के लिए अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी किया. सीएम ने आजीविका केंद्र बिजाही का शिलान्यास तथा बाखली खड्ड पर नवनिर्मित पुल भी जनता को समर्पित किया.
विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते सीएम इस मौके पर सीएम का लंबाथाच और थुनाग में स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. सीएम के साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह और मंडी लोक सभा के सांसद राम स्वरूप शर्मा भी उपस्थित रहे. सीएम ने कहा कि सिराज का विकास पहले भी किया है और आगे भी कोई कमी नहीं आने देंगे. वहीं, सीएम के दौरे में लंबाथाच और थुनाग में दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए.