सराज:सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र थुनाग में रविवार को भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मिले. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं दो से चार फीट कीचड़ में चल सभी प्रभावित दुकानदारों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने इस दौरान थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 बजे रैनगलू हैलीपेड से थुनाग बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित समूचे थुनाग बाजार में भारी मलबे और कीचड़ की परवाह किए बिना पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया. लोक निर्माण विभाग ने कीचड़ से बचाव के लिए सड़क की बाईं ओर फट्टे रख अस्थाई रास्ता बनाया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उस रास्ते को छोड़ भरे कीचड़ में जाकर प्रभावित दुकानदारों हर दुकान-मकान को हुई क्षति का जायजा लेकर सभी व्यापारियों का हाल चाल जाना.