मंडी: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का देव संस्कृति पर आधारित अठारह करडू गाने का विमोचन मंडी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. इस गाने में इंद्रजीत द्वारा कुल्लू जिले के देवी-देवता, देव संस्कृति और विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा संबंधित सीन फिल्माए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं और इस गाने के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में देव संस्कृति के संरक्षण और समर्थन का संदेश दिया है.
इंद्रजीत के गाने बने लोगों की पसंद: बता दें कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गाने आज सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों, करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं. उनके लगभग 100 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर हैं और जिनको करोड़ों लोगों ने पसंद किया है. उन्हीं गाने की तर्ज पर कुलवी गीत अठारह करडू को आईसुर स्टूडियो के माध्यम से लॉन्च किया गया है. जिसमें कुल्लू की देव संस्कृति के बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है. हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है. वहीं, इस देवी-देवताओं के बारे में भी इस गाने के माध्यम से काफी ज्यादा जानकारी दी गई है.