हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व की बीजेपी सरकार ने बिगाड़ी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू - हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बीजेपी सरकार पर अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में कुछ नहीं कर पाई. पढ़ें पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu On former BJP government
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Apr 23, 2023, 6:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार ने सूबे की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है, लेकिन प्रदेश सरकार हिमाचल को कर्ज के नीचे दबा नहीं रख सकती है. यह बात प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक दिवसीय मंडी दौरे के दौरान बल्ह के नेरचौक में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय पर कर्जा छोड़कर नहीं जा सकती है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विपक्ष भी सरकार का साथ दे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई, लेकिन नेता विपक्ष को केंद्र में भाजपा सरकार होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने और सूबे के हित्त के लिए साथ मिलकर कार्य करना चाहिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के बल्ह में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा झूठा प्रचार कर मंडी में कभी शिवधाम तो कभी प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बल्ह को बंद करने का दुष्प्रचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का सोशल इंपैक्ट सर्वे भी प्रदेश सरकार द्वारा ही करवाया गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में मंडी में शिव धाम निर्माण करवाने में असफल रही है, लेकिन इस शिव धाम को प्रदेश की कांग्रेस सरकार खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है और मंडी के साथ-साथ पूरा हिमाचल उनका है.

Read Also-अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले: गांधी परिवार के लिए अलग से नहीं बनेगा कोई कानून

ABOUT THE AUTHOR

...view details