मंडीःसीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के थाची गांव में महिला डॉक्टर के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अभी तक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी न होने खफा डॉक्टरों ने आज यानि मंगलवार को दो घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर दिया है.
उधर, सूबे के मुख्या जयराम ठाकुर ने जिला पुलिस से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगा. सीएम ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में ये घटना घटी है और हमने एसपी को मौके पर भेजा है, जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जीवानंद चौहान, मंडी जिला के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र रूड़की, महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल और सह सचिव डॉ. रोशन ने प्रेस को जारी बयान में दो घंटों की स्ट्राईक की जानकारी दी है.
उनका कहना है कि पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जिस कारण ही स्ट्राईक का निर्णय लिया गया है. इन्होंने पुलिस को सुबह तक का समय दिया है, यदि सुबह तक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है तो फिर स्ट्राईक टाल दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में काले बिल्ले लगाकर स्ट्राईक की जाएगी.
वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा और डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने सोमवार को दिन भर थाची में डेरा डाले रखा और हालात का जायजा लिया. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान और उसे तलाशने के लिए टीमें इलाके में भेजी गई हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.