हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामले में CM ने मांगी रिपोर्ट, आज 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर डॉक्टर्स - mamta banerjee

सूबे के मुख्या जयराम ठाकुर ने जिला पुलिस से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगा. सीएम ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में ये घटना घटी है और हमने एसपी को मौके पर भेजा है, जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी.

report on tampering with female doctor

By

Published : Jun 18, 2019, 9:00 AM IST

मंडीःसीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के थाची गांव में महिला डॉक्टर के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अभी तक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी न होने खफा डॉक्टरों ने आज यानि मंगलवार को दो घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर दिया है.

उधर, सूबे के मुख्या जयराम ठाकुर ने जिला पुलिस से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगा. सीएम ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में ये घटना घटी है और हमने एसपी को मौके पर भेजा है, जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हि.प्र

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जीवानंद चौहान, मंडी जिला के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र रूड़की, महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल और सह सचिव डॉ. रोशन ने प्रेस को जारी बयान में दो घंटों की स्ट्राईक की जानकारी दी है.

उनका कहना है कि पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जिस कारण ही स्ट्राईक का निर्णय लिया गया है. इन्होंने पुलिस को सुबह तक का समय दिया है, यदि सुबह तक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है तो फिर स्ट्राईक टाल दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में काले बिल्ले लगाकर स्ट्राईक की जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हि.प्र

वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा और डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने सोमवार को दिन भर थाची में डेरा डाले रखा और हालात का जायजा लिया. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान और उसे तलाशने के लिए टीमें इलाके में भेजी गई हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह है पूरा मामला
घटना शनिवार 15 जून की है. पीएचसी थाची में तैनात महिला डॉक्टर पूरे अस्पताल में अकेली मौजूद थी. उस वक्त एक शराबी युवक डॉक्टर के पास आया और पट्टी की मांग की. जैसे ही महिला डॉक्टर उसे पट्टी देने के लिए कमरे में गई तो युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला डॉक्टर ने आरोपी को थप्पड़ मारे और युवक ने महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की और वहां से फरार हो गया.

सिर्फ नीली शर्ट और काला तिल ही है पहचान
महिला डॉक्टर ने पुलिस को जो जानकारी दी है कि उसके अनुसार आरोपी युवक 28 से 30 वर्ष का है और उसने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काले तिल का निशान है. अब पुलिस ऐसे शख्स की तलाश में है और पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है.

पीएचसी के पास वाले स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई है, लेकिन उसमें भी ऐसा कोई शख्स नजर नहीं आ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है, लेकिन पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है.

सीएम के गृहक्षेत्र का है पूरा मामला
पीएचसी थाची सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज में है. सीएम का इलाका होने के कारण पुलिस पर मामले की शीघ्र जांच का अधिक दबाव है.

पढ़ेंः अब मंडी में नशा कारबोरियों की खैर नहीं! SP ने ये प्लान किया तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details