मंडी: सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यदि विपक्ष ने राजनीतिक मंशा के साथ सवाल उठाए तो उनका सही ढंग से जवाब दिया जाएगा. यह बात उन्होंने रविवार को मंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत में कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी में 25 करोड़ की लागत से ब्यास नदी पर विक्टोरिया पुल के साथ बने नए पुल का लोकापर्ण और उच्च शिक्षा उपनिदेशक के नए भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने मंडी जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग फ्री हिमाचल के हस्ताक्षर अभियान में भी अपने साइन किए.