हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM के दौरे से पहले हरकत में PWD, आनन-फानन में तारकोल की जगह मिट्टी से भरे जा रहे गड्ढें - मुख्यमंत्री

सीएम के दौरे से पहले मिट्टी से भर दिए नेशनल हाइवे में पड़े गड्ढे  लोग सीएम जयराम का काले झंडे दिखा करेगे स्वागत

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 1, 2019, 7:58 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को अपने गृह जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम 29 उद्घाटन व शिलान्यास कर जनता को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात देंगे.

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है. सीएम के दौरे से पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की हालत सुधारने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन हैरानी की बात रही कि विभाग द्वारा सड़क पर पड़े गड्ढे तारकोल से नहीं बल्कि मिट्टी से भरे गए, जिसका सुंदरनगर के लोगों ने जमकर विरोध किया.

स्पेशल रिपोर्ट

सुंदरनगर के भोजपुर के स्थानीय लोगों ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के दौरे से पहले सड़कों पर पड़े गड्ढे मिट्टी के साथ भरे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में गहरे खड्डे होने से धूल उठ रही है, जो दुकानों और घरों में घुसकर लोगों का जीना दूभर कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़कों की हालत नहीं सुधारी जाती तो लोग अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

इसके अलावा पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर की खस्ताहाल सड़कों पर प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सड़कों की हालत सुधारने में नाकाम रहे हैं, क्योंकि उन्हें हवाई दौरों से फुर्सत हो तभी तो सड़कों के बारे सोचते.

उन्होंने कहा कि सीएम जब मंडी के नाचन के दौरे पर आने लगे तो तभी लोक निर्माण विभाग को एनएच के गड्डे दिखने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को जिस एनएच पर महज दो चार मजदूर दिखते थे, वहां पर मिट्टी से भरे ट्रक खड़े कर सड़क के गड्ढों में मिट्टी भरी जा रही थी. उन्होंने कहा कि क्या लोक निर्माण विभाग महज मुख्यमंत्री के सामने ये दिखावा कर रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं और शिलान्यासों में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें सराज के अलावा मंडी जिला में कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि उनके अपने जिले की सड़के खस्ताहाल हो चुकी है, जबकि प्रदेश स्तर के एनएच भी लिंक रोड बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो आने वाले चुनाव में ये मुद्दा उठने वाला है.

सोहन लाल ठाकुर सरकार को चेताया कि सुंदरनगर के विधायक पूर्व सरकार की योजनाओं पर अपनी पट्टिकांए लगाकर जनता को बरगलाने से बाज आएं. एक साल गुजर जाने के बाद भी सुंदरनगर की समस्याएं नहीं सुलझी है, जबकि जनमंचों के जरिए समस्याएं सुलझाने के दावे महज खोखले ही दिख रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि अगर सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो कांग्रेस बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details