मंडीः सीएम जयराम ठाकुर लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बुधवार को अपने गृह जिला के सुंदरनगर पहुंचे. यहां सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सीएम जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया.
रोड-शो में सीएम, जयराम ठाकुर लोकसभा चुनाव में हुई भाजपा की जीत पर सीएम ने जनता का आभार जताया. इस के बाद सीएम सुंदरनगर से रोड-शो करते हुए मंडी के लिए रवाना हुए.
रोड-शो में सीएम, जयराम ठाकुर इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और कई विधायक व मंत्री मौजूद रहे. सुंदरनगर से मंडी तक अलग-अलग स्थानों पर सीएम जयराम ठाकुर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया.
रोड-शो में सीएम, जयराम ठाकुर इसके बाद सीएम करीब 2 बजे ऐतिहासिक सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व मंत्री अनिल शर्मा व पंडित सुखराम के परिवार पर भी सीएम टिप्पणी कर सकते हैं.
सीएम ने सुंदरनगर में रोड-शो कर जताया जनता का आभार बता दें कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल भाजपा ने सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है ओर सभी प्रत्याशी करीब 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते हैं.
पढ़ेंःये हैं हिमाचल के 'ग्रीन मैन', दुनिया छोड़ने से पहले उतार गए धरती का कर्ज