मंडी: बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सुखराम परिवार को आडे़ हाथों लिया है. सीएम ने पंडित सुखराम का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को गलत बताया. मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत छत्तरी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पंडित सुखराम ने जल्दबाजी में गलत निर्णय लिया और उनके निर्णय से अनिल शर्मा का राजनीतिक भविष्य खराब हुआ है और मंडीवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
सीएम ने कहा कि वर्तमान में जिला मंडी को सम्मान प्राप्त हुआ है, लेकिन पंडित सुखराम ने इस सम्मान को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सोचा. इससे मंडी की जनता को ठेस पहुंची है, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि सुखराम के परिवार को लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि इन दिनों विपक्ष के नेता सिराज के प्रति अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिराज अपना हक ले रहा है, जिस पर विपक्ष के नेताओं का कुछ कहना उचित नहीं है.