मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी दौरे पर हैं. 29 से 30 जुलाई सीएम सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी में राजकीय महाविद्यालय निहरी के भवन का उद्घाटन, सलापड़-तत्तापानी सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला, राजकीय वरिष्ठ पाठषाला दोगरी के भवन की आधारशिला, निहरी-बलग सड़क का उदघाटन और रोहांडा, पौडाकोठी, डुमटबैहली पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद निहरी में जनसभा को सबोधित करेंगे. सायं 4 बजे मुख्यमंत्री जैदेवी में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन, बैहली, पेयजल योजना बैहली, माहदेव व नेरीकांगर पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चौक, महादेव, अपर बैहली, चांबी, पलौहटा, जैदेवी व भलाणा पंचायतों के लिए उठाउ पेयजल योजना की आधारशिला, घीडी, भलाणा, जैदेवी, चांबी पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.
इसके साथ ही छनेरी, नैहरा, पलौहटा के लिए उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, नाबार्ड के अन्तर्गत बीबीएमबी कलौनी से सुसन सड़क का उद्घाटन, जैदेवी विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास की आधारशिला तथा घांघल खड्ड पर सकराह में भराडी माता मंदिर से बीबीएमबी कलौनी सुंदरनगर तक जीप योग्य पुल की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सायं बीबीएमबी सुकेत सदन में लोगों की शिकायतें सुनेंगे.