मंडी: सांसद राम स्वरूप शर्मा को मंडी संसदीय सीट से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर मंडी की जनता का आभार जताने आ रहे हैं. सीएम जयराम 5 जून को मंडी में पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताएंगे. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सीएम के दौरे को लेकर रविवार को सर्किट हाउस मंडी में भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोविंद सिंह ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम जयराम ठाकुर 5 जून को सुबह 11 बजे सुंदरनगर पहुंचेंगे और वहां से खुली जीप में जनता का आभार जताते हुए मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पहुंचेंगे. यहां पर एक विशाल जनसभा होगी. जिसे सीएम सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.