हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक जीत के बाद 5 जून को मंडी आएंगे CM जयराम, सुंदरनगर से मंडी तक करेंगे रोड शो - जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे को लेकर हुई बैठक.

सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Jun 2, 2019, 9:30 PM IST

मंडी: सांसद राम स्वरूप शर्मा को मंडी संसदीय सीट से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर मंडी की जनता का आभार जताने आ रहे हैं. सीएम जयराम 5 जून को मंडी में पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताएंगे. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सीएम के दौरे को लेकर रविवार को सर्किट हाउस मंडी में भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोविंद सिंह ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम जयराम ठाकुर 5 जून को सुबह 11 बजे सुंदरनगर पहुंचेंगे और वहां से खुली जीप में जनता का आभार जताते हुए मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पहुंचेंगे. यहां पर एक विशाल जनसभा होगी. जिसे सीएम सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने बेकार बोतलों को दिया 'घर' का आकार, सैकड़ों परिंदों को मिला आशियाना

बता दें कि प्रदेश सहित मंडी संसदीय क्षेत्र से भी इस बार भाजपा को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा 4 लाख 5 हजार मतों से जीतकर दोबारा संसद पहुंचे हैं. इस सीट पर यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. सीएम जयराम ठाकुर का गृहक्षेत्र होने के कारण सीएम यहां की जनता का आभार जताने विशेष रूप से आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details