मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला मंडी के एक दिवसीय प्रवास पर पहली दिसंबर को बागा चनौगी आएंगे. इस दौरान वे करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री प्रातः करीब साढ़े 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागा चनौगी के नए भवन व उठाऊ पेयजल योजना का शुभारम्भ करेंगे. इस पेयजल योजना से आसपास के 6 गांवों के लोगों की पेयजल की समस्या दूर होगी.
मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान भाटकीधार में सिंचाई विभाग की निरीक्षण कुटीर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटकीधार, बागा चनौगी, धड़वारथ, शिवाकठैड़ के भवनों, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य बागा चनौगी के कार्यालय-कम-आवास.
इसके अलावा वन निरीक्षण कुटीर भटकीधार, सपैहनीधार, वन इंटरप्रीटेशन केन्द्र शैटाधार व रेशम कीट पालन केन्द्र बागा चनौगी का शिलान्यास करेंगे. इसके उपरान्त मुख्यमंत्री बागा चनौगी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उनका शाम 3 बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है.