मंडी:Himachal Assembly Election 2022, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के (cm jairam visit to dharampur today) सिद्धपुर और चोलथरा में करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह साढ़े 11 बजे सिद्धपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का नींव का पत्थर रखेंगे साथ ही लोकार्पण करेंगे.
सीएम जयराम का आज धर्मपुर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित - Himachal Assembly Election 2022
Himachal Assembly Election 2022, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के (cm jairam visit to dharampur today) सिद्धपुर और चोलथरा में करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर उसके बाद प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 (75 Years of Progressive Himachal Establishment )वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस मौके मुख्यमंत्री बाबा कमलाहिया (Baba Kamalahiya website launched) वेबसाइट का शुभारंभ भी करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम दोपहर बाद सवा 2 बजे चोलथरा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
उसके बाद वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे वह शिमला वापस लौटेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री कल यानि बुधवार शाम को ही मंडी जिले के दौरे के लिए पहुंच गए हैं. बुधवार शाम को उनकी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा से भी बंद कमरे में मुलाकात हुई थी.