सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार कोरोना के कहर से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
सोमवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी इस भवन का इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में किया जाएगा. यहां 50 बिस्तरों की संख्या है और कोरोना मरीजों को यहां उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा, जबकि बाद में इसे मातृ एवं शिशु अस्पताल के रूप में ही प्रयोग में लाया जाएगा.
जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सौगात के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के लिए कई सौगातें दी थी. जिनमें सुंदरनगर का एमसीएच भी शामिल है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
300 से 400 मरीजों को रखने का बंदोबस्त