मंडीःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3 जून को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के समीप भंगरोटू में नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.
जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 3 जून को सुबह 10:45 बजे ढांगू पहुंचेंगे, फिर वहां से 11 बजे मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके उपरांत सीएम नेरचौक अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. उनका दोपहर बाद 2 बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है.