मंडी/कुल्लू :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी गुरुवार को कुल्लू और मंडी जिले के प्रवास पर रहेंगे. विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ सीएम जयराम कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. सीएम सबसे पहले कुल्लू जाएंगे इसके बाद करीब 11 बजे अपने गृह जिला मंडी पहुंचेंगे.
कुल्लू में आवासीय क्वार्टर्ज का लोकार्पण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबसे पहले नग्गर के समीप घुड़दौड़ का दौरा करेंगे. इसके बाद वह 9.45 बजे परिधि गृह कुल्लू से स्वास्थ्य विभाग के आवासीय क्वार्टर्ज का लोकार्पण करेंगे और जिला में कोविड-19 के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.
मंडी में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
कुल्लू दौरे के बाद करीब 11 बजे सीएम मंडी पहुंचेंगे. सीएम पंडोह में बीबीएमबी के रेस्ट हाउस में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में आवश्यकता से कम वर्षा होने के चलते, सूखे जैसी स्थिति से निपटने के बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही, सीएम जयराम ठाकुर लोक निर्माण विभाग की मुख्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी शहर के विभिन्न भागों में नगर निगम चुनावों के मध्य नजर चुनावी सभाओं में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में ही होगा.
ये भी पढ़े :-सीएम की जनसभा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क लगाए बैठे रहे लोग