हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने सिराज विधानसभा के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत - CM Jairam Thakur talks

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 'मुख्यमंत्री एक बीघा योजना' बड़ी सफलता बताया. सीएम ने कहा कि इससे लगभग 5000 परिवारों ने योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है.

Jairam Thakur talk saraj people
Jairam Thakur talk saraj people

By

Published : Aug 12, 2020, 8:13 PM IST

मंडीः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सराज विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार ने गरीबों और दलितों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे निचले स्तर पर रहने वाले व्यक्ति तक योजनाओं और कार्यक्रम के लाभ पुहंचाने के लिए कार्यरत है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने राज्य में 10 आवासीय योजनाओं के तहत 10,000 घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को इनडोर प्रदूषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना भी शुरू की है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना से छूटे हुए परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब तक पात्र परिवारों को 2.78 लाख से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं और हिमाचल प्रदेश देश का पहला धूम्रपान मुक्त राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने कई योजनाएं शुरू की हैं.

उन्होंने 'मुख्यमंत्री एक बीघा योजना' बड़ी सफलता बताया. सीएम ने कहा कि इससे लगभग 5000 परिवारों ने योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 9,12,078 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किया गया है.

जयराम ठाकुर ने लोगों से बरसात के मौसम में अतिरिक्त सतर्क रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी के संकट में लोगों को सामाजिक समारोहों से बचना चाहिए. सीएम ने कहा कि सरकार ने अभी तक मंदिरों को नहीं खोला है. वहीं, विभिन्न लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करने के लिए सीएम को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने 'हिम हल्दी दूध' किया लॉन्च, बोलेः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में होगा सहायक

ये भी पढ़ें-सतपाल सत्ती के निरीक्षण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उठाए ये सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details