मंडी:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. इसी कड़ी में बुधवार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के गोहर में मौजूद रहे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने नाचन विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में वोट की अपील की.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने नाचन विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कमल के फूल का है. कमल के साथ चलने वाले की ही सरकार बनेगी और भविष्य भी उसका बनेगा. इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और पिछले बार से अधिक सीटें भाजपा द्वारा प्राप्त की जाएगी.
जयराम ठाकुर ने रैली स्थल पर मूसलाधार बारिश होने को लेकर कहा कि भगवान भी सभी लोगों की परीक्षा ले रहे हैं. इस तरह की परीक्षाएं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि लोगों को देखकर लग रहा है कि लोगों में विधानसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह है. प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है और लोगों का भाजपा के प्रति पूरा रुझान है.
पढ़ें-सुजानपुर में पूर्व सैनिकों से मिले PM, एक्स सर्विसमैन बोले- जो मोदी ने किया वो कोई नहीं कर पाया
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुंदरनगर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने हिमाचल को अपना कहा है. मोदी ने हिमाचल से साथ देने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल भी मोदी के साथ हैं और उन्हें अपना मानता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में निरंतर विकास के लिए प्रयत्नशील रही है. सीएम ने कहा कि विनोद कुमार को तीसरी बार जिताकर शिमला भेजें, उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा.