मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान बिपाशा सदन में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. इस दौरान सदर विधायक अनिल शर्मा भी पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अनिल शर्मा अकेले ही दिखे. सदर विधायक होने का उन्हें कोई मान-सम्मान नहीं मिल पाया. इससे पहले वह पीछे बैठने लगे तो उन्हें कुर्सी देकर आगे बिठाया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिपाशा सदन में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद सरकारी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान अगर अनिल शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह एक सहयोगी की तरह काम करते तो सदर में परिस्थितियां कुछ और होती.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अगर विधायक अनिल शर्मा उनके साथ सहयोग करके चलते तो सदर में विकास के काम करवाने का आनंद ही कुछ और होता. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तालमेल से जो चीजें की जाती है उनकी बात ही कुछ और होती है, लेकिन सदर में ऐसा नहीं हो पाया.
सीएम ने कहा कि जो बातें बीत चुकी हैं उन्हें वह दोहराना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंडी के विकास में अगर कोई कमी रही है तो उसे आने वाले समय में पूरा करने की कोशिश की जाएगी. आपको बता दें कि पूर्व में सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाने वाले अनिल शर्मा के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. एक बार पहले भी सेरी मंच पर कार्यक्रम के दौरान भी सांसद रामस्वरूप शर्मा व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदर विधायक को खरी-खोटी सुनाई थी.
पढ़ें:मंडी को सौगात, सीएम ने करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए