सुंदरनगर/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और यहां पर बाकी प्रदेशों की तुलना में हालात काफी सामान्य हैं, लेकिन ऑक्सीजन की खपत के लिए प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है.
यह बात उन्होंने मंगलवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जिला के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में कोविड की स्थिति की समीक्षा भी की.
'प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को मेडिकल कालेज नेरचौक में अधिक से अधिक बिस्तरों पर ऑक्सीजन सुविधा देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि 500 बिस्तरों वाले इसे अस्पताल में अभी 160 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा है, जबकि इसे और बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन इसकी वेस्टेज से बचने और सही इस्तेमाल के लिए प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है.