हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी हैं पार्टी को तबाह करने के लिए: CM जयराम ठाकुर - Jairam thakur on Mukesh Agnihotri

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Jairam thakur on kaul singh thakur) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के बयान ही पार्टी को तबाह करने के लिए काफी है. हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam thakur
CM Jairam thakur

By

Published : Oct 26, 2022, 8:58 PM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयानों पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के बयान ही पार्टी को तबाह करने के लिए काफी है. हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है. ये बात सीएम ने बुधवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गुरूकोठा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और वे इनकी सदबुद्धि के लिए भगवान से कामना (Jairam thakur on Himachal congress) करते हैं.

बता दें कि पिछले कल कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को धृष्टराष्ट्र बताया (Jairam thakur on kaul singh thakur) था और कहा था कि ऐसे सीएम को चाटना है क्या. इस बयान पर आज सीएम जयराम ठाकुर ने भी तीखा पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल रैली मंडी में आयोजित की जाएगी, जिसका शेड्यूल बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रियंका गांधी की मंडी में होने जा रही रैली को लेकर भी तंज (Jairam thakur on Mukesh Agnihotri) कसा.

CM जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी प्रदेश में कितनी बार चुनावों का शंखनाद करेंगी. सोलन की रैली में कोई उत्साह नहीं था और मंडी की रैली भी वैसी ही होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट उनकी सरकार का सपना है जो हर हाल में पूरा होकर रहेगा. उन्होंने कहा डबल ईंजन की सरकार बल्ह में बड़े एयरपोर्ट का निर्माण करेगी और इससे क्षेत्र का ही विकास होगा.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति से समाज को बांटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details