हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

GST क्लेक्शन में बेहतर परफॉरमेंस दो और ईनाम पाओ, सीएम ने अधिकारियों को दिया ये ऑफर - मंडी न्यूज

जीएसटी की क्लेक्शन में बेहतर परफॉरमेंस दो और ईनाम पाओ, यह ऑफर सीएम जयराम ठाकुर ने जीएसटी क्लेक्शन से जुड़े अधिकारियों को दी है. सोमवार को मंडी में जीएसटी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की.

cm jairam thakur on GST collection performance
जीएसटी कलेक्शन पर सीएम जयराम का बयान

By

Published : Dec 23, 2019, 4:32 PM IST

मंडी: जीएसटी की क्लेक्शन में बेहतर परफॉरमेंस दो और ईनाम पाओ, यह ऑफर सीएम जयराम ठाकुर ने जीएसटी क्लेक्शन से जुड़े अधिकारियों को दी है. सोमवार को मंडी में जीएसटी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां जीएसटी क्लेक्शन की बेहतर परफॉरमेंस नहीं आ रही है. अभी तक प्रदेश में 72 प्रतिशत कारोबारी ही जीएसटी के साथ जुड़ पाए हैं, जबकि अधिकारियों को मार्च 2020 से पहले 95 प्रतिशत कारोबारियों को जीएसटी के साथ जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि जीएसटी का गैप अभी 43 प्रतिशत है और इसमें भी कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि संसाधनों से ही सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को करवा पाती है. इसलिए अधिक से अधिक राजस्व को एकत्रित करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. इसके लिए जीएसटी से जुड़े अधिकारियों को एक ऑफर दी गई है. इसके तहत जो भी अधिकारी जीएसटी क्लेक्शन में बेहतर परफॉरमेंस देगा, उसे सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि जहां पर जीएसटी क्लेक्शन की बेहतर संभावना होने के बाद भी अधिकारी ढील बरतेगा तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, प्रदेश के ठेकेदारों के जीएसटी भुगतान के मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 दिसंबर के बाद इसका हल निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल को शिमला बुलाकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें जीएसटी से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उनपर चर्चा करके समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंबा-तीसा मार्ग कई घंटों से बंद, लोगों ने विभाग से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details