मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र (Himachal Congress manifesto) पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र झूठे दावों का पुलिंदा है. घोषणा पत्र की बातों को हिमाचलवासी गंभीरता से नहीं ले रहा है. कांग्रेस का घोषणा पत्र हर चुनाव में आता है और चुनाव के बाद उस घोषणापत्र का कुछ भी पता नहीं चलता है.
कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए होता है- CM जयराम ठाकुर
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादा करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती है. चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ सत्ता हासिल करने तक ही सीमित है. पढ़ें.
बोले सीएम जयराम- 'कांग्रस ने कोई भी वादा नहीं किया पूरा': जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हमेशा घोषणा पत्र जारी करने के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए जारी होता है, लेकिन कांग्रेस को किसी भी हालत में सत्ता नहीं मिलने वाली है. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से ये घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां भी दी थीं, जिन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. वहीं, घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी कांग्रस सत्ता में आते ही पूरा करेगी. इन तमाम वादों को सीएम जयराम ने खोखले वादे करार दिए हैं.
पीएम के हिमाचल दौरे पर सीएम की प्रतिक्रिया: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुंदरनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में मजबूत, स्थाई और स्थिर सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाने की बात विशेष तौर पर कही है. प्रदेश में केंद्र के साथ चलने वाली सरकार होनी चाहिए जिससे हिमाचल के विकास के लिए प्रधानमंत्री के मन में चल रही हर योजना को पूरा किया जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में बड़ी-बड़ी योजनाओं को लेकर सोचे गए कई कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश में भाजपा सरकार ही पूरा करवा सकती है.